कंप्यूटर मेमोरी नोट्स हिंदी में कंप्यूटर मेमोरी क्या है? What is Compupter Memory in Computer Memory Notes in Hindi
कम्प्युटर की मैमोरी किसी कम्प्युटर के उन अवयवों, साधनों तथा रिकोर्ड करने वाले माध्योमों को कहा जाता है, जिनमें प्रोसेसिंग में उपयोग किए जाने वाले अंकिय डाटा ( Digital Data ) को रखा जाता है। कम्प्युटर में मैमोरी का प्रयोग डाटा तथा प्रोग्राम को स्थायी या अस्थायी रूप से स्टोर करने के लिए किया जाता है, जिसमें किसी समय आवश्यकतानुसार उनका उपयोग किया जा सके। मैमाेरी की क्षमता मेगाबाइट में मापी जाती है।
मैमाेरी के प्रकार
मैमोरी को दो भागाे में बॉंटा गया है।
1. प्राइमरी मैमोरी
प्राइमरी मैमोरी ( Primary Memory ) को आन्तरिक मैमाेेरी भी कहा जाता है, क्योकि यह कम्प्युटर के सीपीयु का ही भागा होता है। प्राइमरी मैमोरी में किसी समय चल रहे प्रोग्राम या प्रोग्रामों तथा उनके इनपुट डाटा और आउटपुट डाटा को कुछ समय के लिए स्टोर किया जाता है।
अर्थात
प्राइमरी मेमोरी, जिसे मुख्य मेमोरी या RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) भी कहा जाता है, कंप्यूटर की वो मेमोरी है जिसमें डेटा और प्रोग्राम्स अस्थायी रूप से स्टोर होते हैं जब कंप्यूटर चालू होता है। यह तेज़ होती है और CPU के लिए डेटा को तेजी से एक्सेस करने की अनुमति देती है।
मैमाेरी का आकार सीमित होता है, परन्तु इसकी गति बहुत तेज होता है, जिससे जब भी किसी डाटा की जरूरत हो, इसमें से तुरन्त लिया जा सके।
प्राइमरी मैमोरी को दो भागाें में बांटा जा सकता है।
- रैण्डम एक्सेस मैमोरी ( RAM ) :- रैण्डम एक्सेस मैमाेरी एक चिप की तरह होती है, जो मैटल ऑंक्साइड सेमीकण्डक्टर ( Metal Oxide Semiconductor, MOS ) से बनी होती है। रैम ( RAM, Random Access Memory ) में उपस्थित सभी सुचनाऍं अस्थायी होती है। जैही विधुत धारा बंद हो जाती है, तो जो हम डाटा को देखते है उसको सेव नही कर सकते तो वाे डाटा मीट जाता है। और जो भी हम कार्य कर रहे थे वो पानी में मील जाता है। रैम का उपयोग डाटा को स्टोर करने तथा उसमें ( मैमोरी में ) उपस्थित डाटा को पढ़ने के लिए किया जाता है।
रैम दो प्रकार की हाेती है।